Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में चल रही अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

88 Views

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में चल रही अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

बिलासपुर शहर की बंदलाधार पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला
में चल रही अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस
समापन अवसर पर पूर्व जिला पार्षद तथा कांग्रेस सेवादल सदर के अध्यक्ष
राजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में चल रही अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

आयोजकों की ओर से स्कूल
परिसर में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने उन्हें
मार्चपास्ट कर सलामी दी तथा आयोजकों द्वारा उनका शाॅल व टोपी पहनाकर
स्वागत किया गया। अपने संबोधन में राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है।
बेशकीमती जानमाल का नुकसान हो चुका है तथा प्रदेश के काबिल मुख्यमंत्री
व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक कर रहे है। सीएम सुक्खू ने
अपनी सारी कमाई मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर पूरे राष्ट्र में
अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि सीएम रिलीफ फंड में अपनी सामथ्र्य अनुसार दान करें ताकि प्रदेश एक
बार फिर मजबूती से खड़ा हो सके। उन्होंने विजेता बच्चों को ईनाम बांटे।
उन्होने कहा कि किसी भी देश की स्थिति की यदि पहचान वहां के युवाओं से
होती है। युवा वर्ग को चाहिए कि वे अपनी शक्ति व ऊर्जा का प्रयोग समाज
हित में करें ताकि सभ्य समाज की कल्पना सार्थक हो सके।

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

50% LikesVS
50% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा