84 Views
शिक्षा विभाग के निर्देशनुसार राबमापा भरवाईं के वोकेशनल सिक्योरिटी के कक्षा नौबीं ब दसबीं के विद्यार्थियों के द्वारा फायर स्टेशन चिंतपूर्णी में तीन दिवसीय OJT (ऑन जॉब ट्रेनिंग ) शिबिर चलाया गया।
इसमें 19विद्यार्थियों ने वोकेशनल अध्यापक कृष्ण चंद ब वोकेशनल अध्यापिका इंदु बाला के साथ भाग लिया। इसमें फायर स्टेशन प्रभारी प्लाटून कमांडर श्री शंकर दास बी उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को आग के बारे में तथा आग से बचाव के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों से भी अभ्यास करवाया।
ये जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने दी तथा उन्होंने मंदिर अधिकारी श्री अजय कुमार ब प्रभारी फायर स्टेशन श्री शंकर दास का इस सहयोग के लिए धन्यबाद किया।
Author: devbhumiindia
50% LikesVS
50% Dislikes