प्रदेश सरकार पत्रकारों के लिए शुरू करे पेंशन योजना, प्रेस क्लब स्वारघाट की बैठक में पत्रकारों ने उठाए कई मुद्दे
स्वारघाट —- राजेंद्र ठाकुर
शुक्रवार को प्रेस क्लब स्वारघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक स्वारघाट में क्लब के अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | बैठक में पत्रकारों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओ पर मंथन किया गया | बैठक में पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों के हितो के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है और इस नीति में ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी शामिल करने का आग्रह किया है |
इसके साथ ही प्रदेश सरकार से हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल में भी 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पत्रकारों के लिए “पत्रकार पेंशन योजना’ शुरू करने की माँग की है | इसके अतिरिक्त पत्रकारों के लिये बीमा योजना, हिमाचल पथ परिवहन बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर मीडिया केंद्र भी स्थापित करने की मांग की है ताकि मीडियाकर्मी बिना किसी असुविधा के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। इस बैठक में प्रेस क्लब स्वारघाट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, महासचिव रोहित ठाकुर, क़ानूनी सलाहकार विक्रम ठाकुर, कोषाध्यक्ष रिशु प्रभाकर, राजेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे |