रामशहर शहर के मध्य प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा परिसर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारा वितरित किया गया ।यह जानकारी हमें मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र वासियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 35 बा विशाल भंडारा वितरित किया गया ।इस भंडारे में सर्वप्रथम सकड़ो श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी के चरणों में नतमस्तक होने के पश्चात भिन्न व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया ।इस भंडारे में नवयुवक मंडल के तमाम सदस्यों ने बड़चढ़
कर भाग और अपने-अपने कार्य में अहम भूमिका निभाई ।भंडारे में चेतन शर्मा कुलभूषण शर्मा अशोक शर्मा अशोक वर्मा रमन वसी सदा राम विजय कुमार वर्मा दीपक कुमार शर्मा चिंटू मिंटू गौरव सौरभ बिट्टू रक्षित वर्मा के अलावा कई अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया…
रामशहर शहर के मध्य प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा परिसर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारा वितरित किया गया ।यह जानकारी हमें मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने दी ।उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र वासियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 35 बा विशाल भंडारा वितरित किया गया ।इस भंडारे में सर्वप्रथम सकड़ो श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी के चरणों में नतमस्तक होने के पश्चात भिन्न व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया ।इस भंडारे में नवयुवक मंडल के तमाम सदस्यों ने बड़चढ़
कर भाग और अपने-अपने कार्य में अहम भूमिका निभाई ।भंडारे में चेतन शर्मा कुलभूषण शर्मा अशोक शर्मा अशोक वर्मा रमन वसी सदा राम विजय कुमार वर्मा दीपक कुमार शर्मा चिंटू मिंटू गौरव सौरभ बिट्टू रक्षित वर्मा के अलावा कई अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।इस उपलक्ष्य पर मंदिर को नव दुल्हन की तरह सजाया एवं सावरा गया था । साय कालीन संध्या पर 8 से 10:00 बजे तक राजू सनेड एंड पार्टी द्वारा बांके बिहारी की सुंदर भजनों का सकीर्तन कर गुणगान किया जाएगा।