Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

जन कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत पोल दा खाला मैं बरसात से पीड़ित परिवार को लगभग 25000 रुपए का राशन आवंटित किया गया

185 Views

आज जन कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत पोल दा खाला मैं बरसात से पीड़ित परिवार को लगभग 25000 रुपए का राशन आवंटित किया गया

जन कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत पोल दा खाला मैं बरसात से पीड़ित परिवार को लगभग 25000 रुपए का राशन आवंटित किया गया

इन सब परिवारों का चल रही बरसात में भारी नुकसान हो गया था बरसात की चपेट में लगभग 15 से अधिक परिवार आ गया थे और इस नाजुक घड़ी में लोगों से जन कल्याण समिति परिवार मिला और आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया और कुछ परिवार जो राशन की किट्टो से छूट गए हैं उन्हें अगले हफ़्ते राशन की किटे प्रदान कर दी जाएगी इस मौके पर ग्राम पंचायत पोल दा खाला के प्रधान श्री कमल कुमार वार्ड मेंबर शेर सिंह व आदि गांव वाशी समिल थे और इस मौके के जन कल्याण समिति अध्यक्ष विशाल परमार सदस्य मदन लाल देवदत्त कृष्ण कुमार राकेश कुमार भाग सिंह आदि शामिल थे

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

50% LikesVS
50% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा