Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

दो गरीब बच्चियों की शादी मैं मदद के लिए आगे आई विक्टोरी इंडिया नेशनल ऑर्गेनाइजेशन

111 Views

दो गरीब बच्चियों की शादी मैं मदद के लिए आगे आई विक्टोरी इंडिया नेशनल ऑर्गेनाइजेशन

नालागढ़, नन्दलाल ठाकुर

दोनों बच्चियों की शादी के लिए संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई गई आर्थिक मदद पर राशन
संस्था के अध्यक्ष रजनीश ऑगरा ने कहा :
देश में काम कर रही सामाजिक संस्थाओं को गरीब बच्चों की पढ़ाई और मदद के लिए आना चाहिए आगे
एक दूसरे के सुख-दुख में मदद करना सबसे बड़ी इंसानियत

उपमंडल नालागढ़ के तहत बारियां पंचायत की वडुआ कनेता में दो गरीब बच्चों की शादी में मदद के लिए विक्टोरी इंडिया नेशनल ऑर्गेनाइजेशन आगे आई है और संस्था द्वारा बच्चियों की शादी के लिए आर्थिक मदद और शादी में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है

आपको बता दें कि विक्टोरी इंडिया नेशनल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष रजनीश ऑगारा से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी के माध्यम से पता चला कि गरीब बच्चियों की शादी रखी हुई है और परिवार की स्थिति आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर है और संस्था के माध्यम से उनकी ओर से बच्चियों की शादी के लिए आर्थिक मदद और राशन की व्यवस्था करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था काफी लंबे समय से असहाय और गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बारियां पंचायत में ही उन्होंने उनकी संस्था द्वारा 22 लाख रुपए की लागत से प्राइमरी स्कूल का निर्माण करवाया गया था और वडुंआ गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी 5 लाख रुपए की लागत से बनाकर तैयार करवाया गया था।

उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाज सेवी कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और उन्होंने देश की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा है कि गरीब बच्चों की पढ़ाई और उनके मेडिकल की सुविधा एवं शादी विवाह में बढ़ चढ़कर आगे आए ताकि अपने गरीब भाइयों की भी मदद की जा सके और उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर अच्छे पदों पर नौकरी करने योग्य हो सके। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में एक दूसरे की सुख-दुख की घड़ी में मदद करना ही सबसे बड़ी इंसानियत है।

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

100% LikesVS
0% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा