मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कालका विधानसभा हरियाणा से कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी व प अधिकारीयों व प्रशासन ओर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शीतलपुर बद्दी से नवांनगर तक बनने वाले नए रोड हिमाचल साइड शीतल पुर से पूजा-अर्चना कर JCB लगा कर इस कार्य का शुभारंभ किया l जिससे BBN के लोगों और उद्योगों को चंडीगढ़ व पंजाब की तरफ आने जाने में आसानी होगी ओर जाम से निजात मिलेगी l
इस अवसर पर SPS रामकुमार ने कहा की भारी बारिश में बददी के पुंल टूटने के कारण ओधोगिक क्षेत्र बददी के लोगों व् उद्योगपतिओं का हरियाणा से आने जाने का सपंर्क लगभग टूट गया है इसको लेकर वह चिंतित थे उन्होंने अधिकारिओं व् हरियाणा विधानसभा क्षेत्र के विधायक परदीप चौधरी बात कर एक बैकल्पिक रोड बनाने की योजना बना कर एक रोड मैप त्यार कर स्थानीय दोनों राज्यों की दोनों पंचायत के लोगो से बात कर आज रोड बनाने का कार्य शुरू किया !
कालका विधानसभा के विधायक ने कहा की उन्होने आज SPS रामकुमार के साथ यहाँ पहुंचे और जो हरियाणा में गांव पढ़ता है उसके गांव के लोगों की सहमति से रोड बनाया जायेगा
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने रोड हिमाचल साइड शीतल पुर jcb लगा कर इस कार्य का शुभारंभ किया व कालका विधानसभा हरियाणा से कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी शीतलपुर बद्दी से नवांनगर तक बनने वाले नए रोड हिमाचल साइड शीतल पुर jcb लगा कर इस कार्य का शुभारंभ किया l जिससे BBN के लोगों और उद्योगों को चंडीगढ़ व पंजाब की तरफ आने जाने में आसानी होगी ओर जाम से निजात मिलेगी l