श्रद्धा और हत्यारोपी आफताब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रद्धा हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में पेन में एप्लिकेशन दायर करके अदालत से अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट दिलाने की मांग की है। साथ ही आफताब ने गुहार लगाई है कि उसे पेंसिल, ब्लैंक नोटबुक हायर स्टडी के लिए दी जाए।
आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की है। जिसमें उसने हायर एजुकेशन के लिए नोटबुक, पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराने की मांग की है।
आरोपी आफताब के वकील एमएस खान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि आफताब को अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट के लिए पढ़ाई करने के लिए संबधित किताबें दी जाएं। जिससे आफताब अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट की एक सॉफ्ट कॉपी भी आफताब को दी गयी है। याचिका में आफताब के वकील ने कहा कि आफताब को दी गई चार्जशीट प्रॉपर मैनर में हो। साथ ही पेन पेंसिल, नोट बुक आफताब को दी जाएं, ताकि वो नोट्स बना सके।
बता दें कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था। वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को जंगल में फेंकने के लिए जाता था। किचेन में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे थे और कमरे में दूसरी गर्लफ्रेंड को लाता था आरोपी आफताब पूनावाला।