Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

रूवल पहलवान दिल्ली के नाम रहा छब्बड जगीर सिद्ध चैनो बाबा का दंगल ।

रूवल पहलवान दिल्ली के नाम रहा छब्बड जगीर सिद्ध चैनो बाबा का दंगल ।
रूवल पहलवान दिल्ली के नाम रहा छब्बड जगीर सिद्ध चैनो बाबा का दंगल ।
587 Views

फतेहपुर विजय समयाल 13/10/23

कस्वा छब्बड जगीर में ईलाके के सबसे लास्ट दंगल में करवाया गया दंगल की बड़ी माली दिल्ली के पहलवान रूवल ने जीती उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पंजाब के पहलवान नवदीप कै हराकर बडी झंडी अपनेमापा नाम की।

तो बही छोटी माली थापा पहलवान नेपाल और मंगा पहलवान हरियाणा में हुई जिसमें थापा पहलवान ने अपने कुशती के जौहर दिखाकर लोगों को हसा हसा कर लोटपोट कर दिया। और दंगल की दूसरी झंडी अपने नाम की। बडी माली में विजेता पहलवान को एक सोने की रिंग ओर नकद ईनाम ओर उपविजेता को 70 हजार की राशि दी। दंगल कमेटी के प्रधान सरुप सूफी ने अपने हलके के उभरते पहलवान सोनू को सपैशल ईनाम के तौर पर एक तोले की रिंग दी। कमेटी की ओर से सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि कमेटी सदस्य रबि, माडू राम, सरुप सूफी, वोनी,, सोनू, मोहिन्दर मियाँ, केवल, हरपाल, आदि ने आई हुई संगत का धन्यवाद किया।

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

100% LikesVS
0% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा