Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

टूरिज्म उपनिदेशक मनोज कुमार ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन। राष्ट्रीय खिलाड़ी कालिदास रहे बेस्ट परफॉर्मर।

टूरिज्म उपनिदेशक मनोज कुमार ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन। राष्ट्रीय खिलाड़ी कालिदास रहे बेस्ट परफॉर्मर।
103 Views

टूरिज्म उपनिदेशक मनोज कुमार ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन।
राष्ट्रीय खिलाड़ी कालिदास रहे बेस्ट परफॉर्मर।

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

स्विमिंग एसोसिएशन का जिला मंडी द्वारा स्विमिंग पूल मंडी में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ,जबकि विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर मौजूद रहे। हिमाचली परंपरा अनुसार स्विमिंग एसोसिएशन के जिला मंडी के प्रधान जिला प्रधान महेंद्र ठाकुर एवं जिला महासचिव चेतन शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार एवं विशेष अतिथि इशान अख्तर एवं लाडली फाउंडेशन की मुख्य प्रवक्ता डॉ तनु गौतम को हिमाचल टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

टूरिज्म उपनिदेशक मनोज कुमार ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन।राष्ट्रीय खिलाड़ी कालिदास रहे बेस्ट परफॉर्मर।
टूरिज्म उपनिदेशक मनोज कुमार ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का समापन।
राष्ट्रीय खिलाड़ी कालिदास रहे बेस्ट परफॉर्मर।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार ने कहा कि खेलों को अनुशासन के ढंग से खेलना चाहिए और खिलाड़ी कड़ा परिश्रम करके अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं।खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर जूनियर सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग खिलाड़ियों ने फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक बटरफ्लाई स्ट्रोक एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक इत्यादि में भाग लिया। 14 से 18 आयु में बैक स्ट्रोक में गौरव प्रथम, हर्षित जमवाल दितीय, यश चोपड़ा तृतीय स्थान पर रहे । इसके अलावा 14 से 18 आयु के महिला वर्ग में बैक स्ट्रोक में सीया स्वास्तिक प्रथम, स्नेहिल गुलानी, दितीय, स्पर्श गुलानी तृतीय स्थान पर रहे । सीनियर पुरुष वर्ग में कालिदास प्रथम ,योगेश दितीय, सुनभ तृतीय स्थान पर रहे। 9 से 13 फ्रीस्टाइल में विशाल कुमार प्रथम, रिदंत दितीय अद्विक ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

50% LikesVS
50% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा