89 Views
थापना टनल नम्बर 2 के बाहर ट्रक-कार में जोरदार भिडंत, कार सवार चार लोग घायल
स्वारघाट —– राजेंद्र ठाकुर
नवनिर्मित कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे | ताजा मामले में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे फोरलेन की टनल नम्बर 2 थापना के बाहर हादसा हुआ है
| इस हादसे में बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक नम्बर एचपी69ए5574 और कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ जा रही ऑल्टो कार नम्बर एचपी89ए3487 में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई | इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल बताए जा रहे है | चारो घायलों को एनएचएआई की एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया है | वहीँ हादसे के बाद फोरलेन पर कुछ देर के लिए जाम लग गया जिसे मौके पर पहुंची थाना स्वारघाट की पुलिस ने खुलवाया और हादसे के सम्बन्ध में कारवाई शुरू कर दी है |
Author: devbhumiindia
50% LikesVS
50% Dislikes