Search
Close this search box.
Marketing Hack4u

रक्तदाता देवदूत बनकर बचाते हैं लोगों की जान : ज्योति प्रकाश

269 Views

रक्तदाता देवदूत बनकर बचाते हैं लोगों की जान : ज्योति प्रकाश

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलापुर

 

घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल की कुठेड़ा पंचायत के अधीन पडने बाली राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के मैदान में, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के सौजन्य व नैना देवी गौ सदन,युवक मंडल भगोट ,ब्यापार मंडल कुठेड़ा ओर देव भूमि सोशल फाऊंडेशन की तरफ से दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदाता देवदूत बनकर बचाते हैं लोगों की जान : ज्योति प्रकाश
101 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में 90 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल रहीं। इस शिविर में आई जी एम सी ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड एकत्रित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और देव भूमि सोशल फाउंडेशन मुख्य संयोजक रहे। ज्योति प्रकाश ने लोगों से आग्रह किया कि सभी को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही महादान है कहा कि मानव ने चिकित्सा जगत में बहुत तरक्की कर ली है। इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि किसी जरूरतमंद की खून की कमी ना होने के चलते जान ना जा सके। इस शिविर में कई पति पत्नियों जिसमे धर्म चंद धीमान, लता कुमारी ,राकेश राणा और रीता देवी ,विद्या सागर और निशा पति पत्नी ने इकठठे रक्तदान दे कर लोगो के लिए एक मिसाल पैदा की। सभी रक्तबीर को पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दे कर समानित भी किया गया।

रक्तदाता देवदूत बनकर बचाते हैं लोगों की जान : ज्योति प्रकाश

इस मौके पर जिला पार्षद अध्य्क्ष बिमला देवी, बरिष्ठ उपप्रधान हिमाचल कब्बडी संघ जगदेव महेता, नैना देवी गौ सदन के प्रधान सुरेश ठाकुर, युवक मंडल प्रधान विशाल कटोच, ब्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, देव भूमि सोशल फाऊंडेशन के संयोजक और वलंटियर एवं समस्त पंचयात सदस्य उपस्थिति रहे।

devbhumiindia
Author: devbhumiindia

50% LikesVS
50% Dislikes
क्या नालागढ़ में के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीत पायेगा