वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रही शिक्षक दिवस की धूम*
गुरु यानि अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला । बच्चों को नैतिकता ईमानदारी दया और नम्रता के रास्ते पर स्थापित करने वाले शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इन्हीं गुरुओं के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया इस सभा में पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री राकेश मनकोटिया जी ने अध्यक्षता की तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस पाठशाला में यह पहला मौका है जब मंच की हर गतिविधि को बच्चों द्वारा संचालित किया गया। बच्चों ने बहुत से मुद्दों पर चर्चा की जिनमें कक्षा छठी की छात्रा भानवी शर्मा ने नशे के कुप्रभाव बताए। सातवीं की छात्रा नेहा ने मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में जानकारी सांझा की । हिमाचल प्रदेश आजकल एक आपदा से गुजर रहा है इसी विषय पर कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षिता तथा कृषक ने सभी को जानकारी दी आपदा के समय हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला । कक्षा नवमी के अर्णव शर्मा द्वारा मंच का संचालन सभी की प्रशंसा का कारण बन गया। अर्णव ने हर बात को उदाहरण सहित बच्चों तथा अभिभावकों के समक्ष रखा और हर एक वक्ता का और हर एक कार्यक्रम का बड़े ही प्रभावशाली ढंग से परिचय करवाया । जमा दो की मुस्कान और समीक्षा तथा सिया ने भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन से लेकर उनके राष्ट्रपति बनने तक के सफर का वर्णन भी बच्चों के समक्ष किया ।पांच सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाया जाता है इस दिन शिक्षकों को बच्चे ग्रीटिंग इत्यादि देकर सम्मानित भी करते हैं। अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाकर बच्चों ने प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापकों को कक्षाओं में बुलाया और सम्मानित किया बच्चों ने बहुत ही आवश्यक बातें अपने अभिभावकों के समक्ष अध्यापकों के साथ सांझा की और अलग-अलग स्टाल लगा करके बच्चों की उपलब्धियां को अध्यापकों ने उनके अभिभावकों के साथ साझा किया। 10 जमा एक की अंजलि ने शिक्षा के साथ परीक्षा के स्वरूप पर भी प्रकाश डाला ।बच्चों ने बहुत ही आत्मविश्वास तथा कार्यक्रम का संचालन किया प्रधानाचार्य श्री राकेश मनकोटिया जी ने बच्चों को इस सफल संचालन की बधाई दी कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा बकरोआ पंचायत के उपप्रधान श्री संजय कुमार जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके अतिरिक्त श्रीमती रंजना कुमारी स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा अभिभावक सभा में शामिल रहे। अभिभावकों ने अध्यापकों से बच्चों के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की तथा पाठशाला में चल रही गतिविधियों की सराहना भी की। बच्चों को इस अवसर पर मिठाई भी वितरित की गई इस तरह आज का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।